इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उप निरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सायंकालीन गस्त के दौरान कुलकर्णी का भट्टा क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर तलाशी लेते हुए 21 पेटी मसाला और एक पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की। आबकारी टीम को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1915 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि अवैध शराब की कीमत लगभग एक लाख 12 हजार 500 रुपए है।
0 टिप्पणियाँ