- सौर पार्क में 550 मेगावॉट के दो प्लांट में बनेगी बिजली
200 और 350 मेगावॉट की दो इकाइयों के साथ तैयार हो रहे आगर सौर पार्क से मप्र को अब तक की सबसे सस्ती बिजली मिलेगी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने निजी कंपनियों से एग्रीमेंट कर लिया है, जिसके तहत ये कंपनियां दो रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली राज्य को देंगी।
200 मेगावॉट की यूनिट-1 के लिए अवाड़ा एनर्जी प्रा.लि. से दो रुपए 45 पैसे और 350 मेगावॉट की यूनिट दो के लिए बीमापाऊ एनर्जी प्रा.लि. के साथ दो रुपए 44 पैसे प्रति यूनिट का एग्रीमेंट हुआ है। मप्र ऊर्जा विकास निगम व सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का संयुक्त उपक्रम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड ही आगर सौर पार्क को नवकरणीय ऊर्जा विभाग की देखरेख में बना रहा है। इससे मार्च 2023 से बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे का कहना है कि इन सोलर परियोजनाओं से मप्र में इस सेक्टर में निवेश का रास्ता खुलेगा।
ऐसा है प्राेजेक्ट : 1000 हेक्टेयर जमीन, 350 कराेड़ रु. का खर्च
- 1500 मेगावॉट से तैयार हो रहे आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क में आगर सौर पार्क एक हिस्सा है।
- शाजापुर सौर पार्क 450 मेगावाॅट का है, जिसका बिजली एग्रीमेंट सोमवार को होने वाला है।
- अगस्त के पहले सप्ताह में 500 मेगावॉट के नीमच सौर पार्क का एग्रीमेंट फाइनल होगा।
- रीवा अल्ट्रा सोलर पार्क से दो गुना बड़ा होगा आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क।
- आगर के पचौरा के पास करीब 350 करोड़ की लागत का 400 केव्ही सब स्टेशन बनेगा।
- इसे 56 किमी दूर स्थित शुजालपुर सब स्टेशन ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा जाएगा।
- सौर से सस्ती बिजली के मामले में अभी तक 3 रुपए 30 पैसे का एग्रीमेंट हुआ है।
0 टिप्पणियाँ