कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ओडिशा से लाए गए व्हाइट टाइगर को बुधवार को प्रबंधन ने बाड़े में छोड़ दिया। अब दर्शक इसे रोज विचरण करते देख सकेंगे। हालांकि इसी के साथ लाए गए ब्लैक धारी वाला टाइगर अभी गुस्से में है। इसलिए जू प्रबंधन ने अभी उसे सेल में ही रखने का निर्णय लिया है। चिड़ियाघर में ब्लैक टाइगर पहली बार जबकि व्हाइट टाइगर सात साल बाद लाया गया है।
दर्शक अब निहार सकेंगे
चिड़ियाघर प्रभारी डाॅ. उत्तम यादव ने बताया कि इन्हें 23 अप्रैल को ओडिशा के नंदन-कानन जूलाॅजिकल पार्क से लाया गया था। हालांकि कोविड की दूसरी लहर के कारण चिड़ियाघर बंद था। इसे 19 जून को ही दर्शकों के लिए खोला गया।
0 टिप्पणियाँ