रेलवे ने इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पुन: शुरू कर दी है। इंदौर में प्लेटफॉर्म टिकट अब 30 रुपए में मिलेगा। रेलवे ने पहले 50 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट निर्धारित किया था।
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्थायी रूप से रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी थी। इंदौर, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच, मंदसौर में प्लेटफॉर्म टिकट की दर 30 रुपए, जबकि मंडल के बाकी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ