बदमाश ने एक गैस एजेंसी का अधिकारी बनकर कॉल किया और 74 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
अब गैस सब्सिडी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने एक गैस एजेंसी का अधिकारी बनकर कॉल किया और फरियादी के अकाउंट से 74 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जगन्नाथ नगर निवासी शुभम साहू ने पुलिस को बताया कि मनीष शर्मा नाम के व्यक्ति ने कॉल किया। उसने खुद को भोपाल स्थित भारत गैस एजेंसी के हेड ऑफिस से बताया और गैस की सब्सिडी बैंक खाते में आने को लेकर पूछताछ की। फिर खाते में सब्सिडी डालने की बात को लेकर उसने ओटीपी नंबर पूछा और ओटीपी नंबर बताते ही खाते से ₹74 हजार रुपए निकल गए।
0 टिप्पणियाँ