एमडी ड्रग्स रैकेट में इंदौर से गोवा कनेक्शन जुड़ने के बाद अब गोवा के तस्करों की लिंक पर भी क्राइम ब्रांच ने काम शुरू कर दिया है। इधर गोवा पुलिस ने अनवर लाला के गोवा में सक्रिय तीन पेडलर्स की जानकारी इंदौर पुलिस को भेजी है। इनमें से एक मुंबई, एक आंध्र प्रदेश और एक गोवा का है।
क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि अनवर लाला और उसके गोवा में सक्रिय पेडलर्स ने गोवा में करीब 30 किलो (कीमत 30 करोड़) की एमडी ड्रग्स खपाई है। ये ड्रग्स इंदौर के टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से खरीदी गई थी। दिनेश इसे हैदराबाद से लाया था या कहीं और से जांच जारी है।
सिर्फ 31 दिसंबर को बेची 10 लाख की ड्रग्स
गोवा पुलिस ने अनवर लाला को जिस एनडीपीएस एक्ट केस में आठ माह बाद गिरफ्तार किया है। उसी केस में पहले गोवा के पेडलर स्ट्रांग फर्नांडिज, आंध्र प्रदेश के पेडलर्स वैलंटाइन और मुंबई के अयान खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। गोवा पुलिस के मुताबिक 27 दिसंबर 2020 को गोवा के एक होटल में एमडी ड्रग्स बेचने आए चार लोगों की सूचना पर गोवा क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी। इसमें अनवर भाग निकला था, लेकिन उसके तीन पेडलर्स पकड़े गए थे।
तीनों पेडलर्स ने थर्टी फर्स्ट दिसंबर की नाइट विदेशी टूरिस्टों को एमडी ड्रग्स बेचने के लिए 10 लाख की 100 ग्राम एमडी बेचने की बात कबूली थी। ये ड्रग्स तीनों को अनवर ने दी थी। इनसे जो मर्सडीज जब्त हुई थी, वह आंध्र प्रदेश की है।
0 टिप्पणियाँ