इंदौर कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार लेखा प्रशिक्षण शाला के प्रशिक्षणार्थियों हेतु विभागीय परीक्षा-2021 आयोजित की जा रही है। संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर संभाग देवधर दरवाई ने बताया कि यह परीक्षा 31 जुलाई 2021 शनिवार को निर्धारित की गई है। सभी कार्यालय प्रमुखों से अपील की गई है कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ऐसे शासकीय कर्मचारी जिन्होंने पूर्व में परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है, उन्हें 31 जुलाई 2021 को आयोजित विभागीय लेखा परीक्षा वर्ष-2021 में सम्मिलित होने के लिये अवगत करायें।
0 टिप्पणियाँ