इंदौर राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार अब 19 जुलाई सोमवार एवं 22 जुलाई गुरुवार को कोविड का टीकाकरण होगा। जिला मुख्यालय तथा नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दिनांक को शाम 4 बजे के उपरांत शेष बची हुई वैक्सीन डोजेज का आंकलन कर उपस्थित नागरिकों को टोकन वितरीत किए जाएगे एवं ऑन साईट पंजीयन के माध्यम से उनका टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण निकायों में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण सत्र पूर्व व्यवस्था ऑनसाईट पंजीयन के अनुसार यथावत संचालित होंगे। इंदौर में इन दोनों दिनों में 23 हजार 500 व्यक्तियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आज 16 जुलाई 2021 की रात्रि 9 बजे से स्लॉट ओपन हो रहा है।
इंदौर में कोविड टीकाकरण के अंतर्गत राज्य स्तरीय कोल्ड चैन अधिकारी विपिन सक्सेना ने कोल्ड चैन व्यवस्थाओं का आंकलन किया तथा इंदौर द्वारा वैक्सीन वितरण, कोल्ड चैन मेंटेनेंस, रिकार्ड कीपिंग की सराहना की। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में वैक्सीन का वैस्टेज माईनस में है, जो कि अत्यधिक सराहनीय प्रयास है। टीकाकरण टीम सतत 24x7 काम कर रही है। इसी कारण से इंदौर देश व प्रदेश में अव्वल स्थान पर है।
0 टिप्पणियाँ