शिव भक्ति का पवित्र माह सावन रविवार से शुरू होने जा रहा है। मौसम के लिहाज से इस बार सावन पर बारिश की बड़ी जिम्मेदारी है। 15 इंच बरसा तो जलसंकट नहीं होगा। भक्ति के इस उत्सव का इंदौर में असर इतना है कि इस बीच अपराध 25% रह जाते हैं। शराब की खपत 28% तक घट जाती है।
प्रार्थना
3000 शिव मंदिर हैं शहर में 3 लाख से ज्यादा भक्त रोज़ करते हैं महादेव के दर्शन
कांवड़ यात्राओं में शामिल होते हैं हजारों श्रद्धालु। कोरोना से अभी अनुमति नहीं।
प्रकृति
20 प्राकृतिक स्थलों का शृंंगार सावन करता है पातालपानी, चिड़ियाभड़क, जोगीभड़क वॉटरफॉल व चोरल नदी भी इनमें शामिल पर्यटन से मिलने वाले साल के कुल राजस्व का 32 फीसदी हिस्सा इसी दौरान मिलता है।
पानी
सावन से उम्मीदें 15 इंच बारिश की सावन तक शहर में आमतौर पर 10 इंच बारिश हो जाती है इस वर्ष 7.5 इंच ही बरसा है - सावन में 15 इंच बारिश हुई तो साल भर जलाशय भरे रहेंगे।
शराब की बिक्री घट जाती, अपराध भी चौथाई
1000 करोड़ रुपए की शराब वैध रूप से बिकती है व 400 करोड़ की अन्य तरीकों से
- 80 फीसदी लोग इस दौरान पूरी तरह सात्विक आहार ही लेते हैं।
- 18 से 19 हजार क्राइम सालभर में रजिस्टर होते हैं इंदौर जिले में
- सावन में आम दिनों से एक चौथाई क्राइम होते हैं। रोज़ का औसत 100 माना जाए तो 25 या 30 अपराध ही दर्ज होते हैं।
0 टिप्पणियाँ