Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पहले दिन स्कूलों में खाली रही 11वीं की कक्षाएं:ज्यादातर स्कूल संचालकों ने 5 अगस्त तक टाला स्कूल खोलने का फैसला

 

मंगलवार से 11वीं की कक्षाएं भी लगना शुरू हुईं। पहले दिन ज्यादातर स्कूलों में कक्षाएं खाली रहीं। शिक्षक बच्चों का इंतजार करते रहे। केरल में बढ़ते संक्रमण के चलते ज्यादातर स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने का फैसला 5 अगस्त तक टाल दिया है। सहोदया ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष मोहित यादव का कहना है कई सीबीएसई स्कूल तो इस कशमकश में हैं कि वे ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखें या ऑफलाइन क्लास लगाएं। सन्मति स्कूल की प्राचार्या पिंकी जोशी का कहना है अभी तक कोई भी छात्र पढ़ाई के लिए नहीं आया।

सिर्फ फॉर्म भरने पहुंची छात्राएं, पढ़ने नहीं गईं

  • आईके गर्ल्स स्कूल में 11वीं के शिक्षक ब्लैक बोर्ड साफ करके बच्चों को पढ़ाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन छात्र नहीं पहुंचे।
  • गुजराती कन्या विद्यालय में मंगलवार को छात्राएं फॉर्म भरने पहुंच रही थीं। पढ़ाई के लिए कक्षाओं में बच्चे ही नहीं पहुंचे।
  • ब्राइट हायर सेकंडरी स्कूल में भी शिक्षक छात्रों का इंतजार करते रहे।

ये स्कूल अगस्त से खुलेंगे

  • सत्यसाईं : 5 अगस्त से
  • एनी बेसेंट : 5 अगस्त से
  • गोल्डन इंटरनेशनल : 15 अगस्त से
  • चोइथराम : 2 अगस्त से
  • तीरथबाई कलाचंद : 2 अगस्त से


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ