Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जून को मनाया जायेगा मलेरिया निरोधक माह के रूप में

इंदौर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य शासन के निर्देशानुसार जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में मलेरिया की रोकथाम के संबंध में कार्रवाई तथा जन-जागरूकता के लिये इस माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जन-जागरूकता के लिये विशेष रथ तैयार किया गया है।

      स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेरिया रथ पूरे माह चारों ब्लाकों एवं इंदौर शहर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण करेंगा। इसके अलावा जिले में मलेरिया की जानकारी एवं उससे संबंधित अन्य जानकारियां आम जनता तक पहुंचाने के लिये जिले में 15 प्रदर्शनी30 कार्यशाला100 रोग निदान शिविर100 फीवर सर्वेहाट बाजार के दिन मलेरिया रथ से माईक द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मलेरिया रथ में आर.डी.कीट भी उपलब्ध होगी। जिससे बुखार के रोगियों की जाँच शिविर स्थल पर ही कर उनका तुरंत उपचार प्रारंभ किया जायेगा। साथ ही गम्बुसिया मछली से मलेरिया की रोकथाम के उपाय बताये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ