Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री ठाकुर: दुग्ध उत्पादक किसानों को बोनस वितरित


इंदौर गिरोता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का बोनस एवं उपहार वितरण कार्यक्रम उषा ठाकुर, मंत्री पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य  एवं मोतीसिंह पटेल, अध्यक्ष, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष, इंदौर दुग्ध संघ उमराव सिंह मौर्य ,संचालक प्रहलाद सिंह पटेल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए. एन. द्विवेदी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया तत्पश्चात समिति की ओर से अध्यक्ष हरि सिंह जाधव द्वारा अतिथियों का पुष्पहार एवं शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। दुग्ध समिति के सदस्यों को समिति एवं दुग्ध संघ का वर्ष 2015-16 से वर्ष 2017-18 का बोनस रुपए 1008574 वितरित किया गया। जिसमें मधुसूदन व्यास को सर्वाधिक बोनस 34 हजार 185 रुपए प्राप्त हुआ। दुग्ध समिति द्वारा अपने सभी दूध प्रदायक सदस्यों को उपहार स्वरूप पानी की टंकी वितरित की गई। साथ ही शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गिरोता में पानी की टंकी का निर्माण, शुद्ध पेयजल हेतु आरो मशीन तथा विद्यालय प्रांगण में फर्श  निर्माण का कार्य दुग्ध समिति द्वारा करवाया गया, जिसका अतिथियों द्वारा आज लोकार्पण किया गया।  
       *कोविड काल में सक्रिय रही है दुग्ध समिति*
दुग्ध समिति द्वारा पूर्व में कोविड संक्रमण में आपदा सहायतार्थ  दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौतमपुरा में समिति द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु आरो मशीन लगवाई गई है ।  
*मंत्री उषा ठाकुर ने की सराहना*
        मुख्य अतिथि उषा ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में समिति के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई । साथ ही दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं की भी प्रशंसा की गई। उनके द्वारा दुग्ध संघ को मध्यप्रदेश शासन से योजनाओं हेतु राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिन दुग्ध उत्पादक सदस्यों को बोनस प्राप्त हुआ है, उन्हें अपनी और से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल द्वारा दुग्ध संघ की उपलब्धियों एवं संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाजार की स्थिति ठीक नहीं होने से दूध के क्रय भाव में कमी की गई। परंतु वर्तमान में कोरोना संक्रमण में कमी होने से बाजार की स्थिति कुछ सुधरी है ऐसे हालात में दुग्ध संघ शीघ्र ही दूध के खरीदी भाव में वृद्धि करेगा। कार्यक्रम को दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदरसिंह जाधव , शंकरलाल पटेल,  रामेश्वर आंजना, श्री शंकरसिंह अंजना, शिवसिंह जादव, लाला पटेल, योगेश जैन, मनीष जैन ,डॉ. रवीश त्यागी, प्रमोद बंडी ,सुदर्शन जैन,हरिराम राठौड़, पवन नागर, रणछोड़ चौधरी, लाखन जाधव इंदौर दुग्ध संघ के प्रबंधक ए. एल. पोरवाल एवं पी.एस. भाटिया, विनायक रॉव पर्यवेक्षक एवं दुग्ध समिति के समस्त संचालकगण एवं सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ओ.पी .सोनी, प्रबंधक इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा एवं आभार प्रदर्शन समिति सचिव घनश्याम सिरोठा  द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ