Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर मप्र का पहला शहर:ब्लैक फंगस के उपचार के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी का इंदौर में उत्पादन और बाजार में बिक्री शुरू

ब्लेक फंगस के उपचार के लिए जरूरी एम्फोटेरेसिन-बी (इमल्सन) इंजेक्शन का इंदौर में उत्पादन और बिक्री शुरू हो गई है। ऐसा करने वाला इंदौर मप्र का पहला शहर है। बीते माह इंदौर की मॉडर्न लेबोरेटरीज को इसके उत्पादन के लिए लाइसेंस मिला था। कंपनी के प्रेसीडेंट अरुण खरया और एमडी डॉ. अनिल खरया ने बताया यह इंजेक्शन ब्लैक, व्हाइट, यलो सभी फंगस पर प्रभावी है।

महाराष्ट्र, राजस्थान में इसकी आपूर्ति हो चुकी है। इंदौर में भी यह अब खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हर दिन पांच से दस हजार इंजेक्शन उत्पादन की क्षमता है। यह इंंजेक्शन एम्फोकेयर नाम से मिलेगा। लांचिंग के दौरान ग्रुप के साथ डॉक्टर भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि इन दवाओं का उपयोग कुछ मरीजों ने किया है और इन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं आया है। जहां भी इंजेक्शन गए हैं, कहीं से भी साइड इफेक्ट की बात सामने नहीं आई है। इसे पूरा रिसर्च करके और उच्च क्वालिटी स्टेंडर्ड से बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ