Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेवा ही धर्म:अमरनाथ यात्रा निरस्त, बचे पैसों से बच्चों को देंगे छात्रवृत्ति, कोरोना पीडि़त परिवारों को रोजगार

 

कोरोना संक्रमण के कारण बाबा अमरनाथ की यात्रा निरस्त हो गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के इस निर्णय के बाद इंदौर से जाने वाले सभी जत्थों ने अपनी यात्रा लगातार दूसरे साल निरस्त कर दी। इन्हीं में से इंदौर से अमरनाथ यात्रा पर भक्तों को नि:शुल्क ले जाने वाले एक मंडल ने निर्णय लिया कि वे इन रुपयों का उपयोग सेवा कार्यों के लिए करेंगे।

कोरोना के बाद लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी आ रही है। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों के छात्र-छात्राओं की स्कूल फीस से लेकर बेटियों की शादी में मदद करेंगे। इसके अलावा जिन परिवारों में मुखिया की कोरोना से मौत हुई है, ऐसे परिवारों में से एक सदस्य को रोजगार (व्यापार) के लिए मदद की जाएगी। श्री बाबा बर्फानी भक्त मंडल (शनि उपासक मंडल) 12 साल से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर लोगों को लेकर जाता है। 200-250 लोगों को नि:शुल्क यात्रा करवाई जा रही है। उनका जम्मू से बाबा अमरनाथ तक आने-जाने की व्यवस्था से लेकर चाय-नाश्ता और खाने की सारी व्यवस्थाएं मंडल ही करता है। मंडल के प्रमुख प्रदीप अग्रवाल कहते हैं दो साल से लगातार यात्रा निरस्त हो रही है ऐसे में मंडल ने तय किया है कि इस बार जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे दवाई

मंडल के सदस्यों के अनुसार दूसरी लहर के बाद लोगों को काफी आर्थिक परेशानी आई है। मध्यमवर्गीय परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हमने तय किया है कि 100 बच्चों को छात्रवृत्ति देंगे, पांच बेटियों का कन्यादान करेंगे। इसके अलावा 10 ऐसे परिवारों को व्यापार में आर्थिक रूप से मदद भी करेंगे जिनके परिवार ने मुखिया को खोया है। इसके अलावा जिन लोगों को हर महीने दवाइयां लगती हैं, उसमें भी सहयोग करेंगे।

व्यापार से कमाई का एक हिस्सा यात्रा के नाम

अग्रवाल ने कहा- मंडल के सदस्य जो रुपए व्यापार से कमाते हैं, उसका एक हिस्सा हर साल यात्रा के लिए अलग से निकाल लेते हैं। सालभर यह राशि एकत्र की जाती है। इसी से यात्रा कराते हैं। दो साल से जो रुपए एकत्र हुए मंडल के माध्यम से वे अब शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटियों की शादी में खर्च करेंगे। उन्होंने कहा- कितनी राशि की मदद करेंगे ये नहीं बताएंगे, लेकिन जितने भी जरूरतमंद आएंगे सभी की मदद करेंगे। साथ ही ऐसे परिवारों की मदद हम बिना किसी नाम, फोटो और प्रचार-प्रसार के करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ