जुलाई से आपके घराें में पहुंचने वाले 200 यूनिट के बिल में 145 और 300 यूनिट के बिल में 296 रुपए बढ़कर आ सकते हैं। वजह यह है कि जुलाई से घरेलू बिजली दर में 8.32 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग नया टैरिफ लागू करने की तैयारी कर रहा है।
प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब 6 महीने में दूसरी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जनवरी में बिजली दरों में 1.98% की बढ़ोतरी हो चुकी है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फरवरी में विद्युत नियामक आयाेग के सामने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली दरें 8.32 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। कंपनी ने वार्षिक राजस्व जरूरत यानी एआरआर में 2629 कराेड़ रुपए का घाटा दर्शाया है। इसकी भरपाई के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था। टीकमगढ़ के एडवोकेट निर्मल लोहिया ने सुनवाई का पर्याप्त समय नहीं देने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 1 अप्रैल से बिजली दरें लागू करने पर स्टे दे दिया था।
समझें बिलाें का गणित... बिजली कंपनी के रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक अभी 200 यूनिट खपत का वास्तविक बिल सभी चार्ज मिलाकर 1774 रुपए बन रहा है। इसमें 8.32 प्रतिशत बढ़ाेतरी हाेगी ताे यह करीब 1919 रुपए का हाेगा।
0 टिप्पणियाँ