Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जस्टिस बीके श्रीवास्तव 30 जून को रिटायर हो रहे:हाई कोर्ट में 6 नए जज आए, दिसंबर तक चार जज रिटायर भी हो जाएंगे

 

हाई कोर्ट में छह नए जजेस के आने के साथ ही संख्या 24 से बढ़कर 30 हो गई थी, लेकिन साल के अंत तक वकीलों के कोटे से नए जजेस नहीं बने तो संख्या फिर से घटकर 26 रह जाएगी। 30 जून को जस्टिस बीके श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद तीन जजेस 30 दिसंबर तक अलग-अलग समय में रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद 2022 और 2023 में भी कई जजेस का रिटायरमेेंट है। प्रिंसिपल बेेंच जबलपुर और इंदौर, ग्वालियर खंडपीठ में जजेस के 53 पद स्वीकृत हैं। अभी जजेस की संख्या 30 हो गई है। तीन साल से वकीलों के कोटे से एक भी जज नहीं बन पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विगत मार्च में छह वकीलों में से तीन के नाम क्लियर कर दिए थे

लेकिन अब केंद्र सरकार इन नामों को आगे नहीं बढ़ा रही। अब इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के करीब 16 वकीलों के नाम सामने आए हैं। हाई कोर्ट की काॅलेजियम जल्द ही इनमें से कुछ नाम क्लियर कर सुप्रीम कोर्ट को भेज सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ