- टोल की एक लेन को शुरुआत में कैश के लिए रखा जा सकता है
स्टेट हाईवे के टोल टैक्स पर भी फास्टैग लगना शुरू हो रहे हैं। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर बारोली टोल प्लाजा पर 25 जून से इसकी शुरुआत होगी। एक बार टेस्टिंग हो चुकी है। मंगलवार से यहां फास्टैग कार्ड भी बनने लगेंगे। टोल की एक लेन को शुरुआत में कैश के लिए रखने पर विचार चल रहा है, ताकि बिना फास्टैग वाले वाहन गुजर सकेंगे। मंथली पास वालों का कार्ड फास्टैग में समाहित हो जाएगा।
उज्जैन में त्रिवेणी टोल पर फास्टैग लगेगा। इंदौर-उज्जैन फोरलेन से रोज करीब 14 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। आने-जाने दोनों तरफ से टैक्स बराबर लगेगा। नेशनल हाईवे के फास्टैग की तरह 24 घंटे के अंदर वापसी पर जो छूट मिलती है, वह स्टेट हाईवे के टोल पर नहीं मिलेगी।
यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा।
- एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल, पेटीएम पेमेंट बैंक आदि बैंक।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम।
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप।
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्टैग एप।
फास्टैग लेने के लिए ये मूल दस्तावेज साथ रहें
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो।
- गाड़ी मालिक का केवाईसी डॉक्यूमेंट। जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।
कुछ समय के लिए दो लेन कैश की रह सकती हैं
श्री महाकालेश्वर टोल वेज प्रालि कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि फोरलेन के टोल पर आठ में से छह लेन फास्टैग की रहेंगी। बची हुई दो लेन रुपए देकर यहां से गुजरने वालों के लिए रहेगी। जरूरत अनुसार इनमें से भी फास्टैग वाले गुजर सकेंगे। कैश वालों को यह सुविधा कब तक मिलती रहेगी। इस बारे में अभी विचार चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ