Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सख्ती:आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने पर पल्स हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द

 

आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने पर जिला प्रशासन ने बुधवार को माणिकबाग रोड स्थित पल्स हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। वहीं, प्रभारी अधिकारी पी.के. पंडित सहायक प्रबंधक एमपीआई डीसी क्षेत्रीय कार्यालय को आयुष्मान कार्ड धारी को लाभ नहीं दिलाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 4 अस्पतालों को सील किया गया है।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि योजना आयुष्मान कार्ड धारी को रुपए 5 लाख तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए थे। माणिक बाग रोड स्थित पल्स हॉस्पिटल के विरुद्ध शासन के आदेशों की अवहेलना एवं धारा 6 (1) के अंतर्गत घोर लापरवाही करने पर हॉस्पिटल पंजीयन निरस्त का नोटिस जारी कर कार्यवाही की गई ।

इस मामले की जांच एसडीएम से करवाई गई थी। प्रकाश जैन को कोविड-19 कोरोना का संक्रमण के उपचार के लिए पल्स हॉस्पिटल में भर्ती किए गए लेकिन आयुष्मान कार्ड योजना अके तहत इलाज नहीं दिए किया गया। डिस्चार्ज सर्टिफिकेट ना देते हुए अस्पताल से बाहर कर दिया गया है। मरीज को मेदांता अस्पताल में भर्ती के जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।

उनके बेटे विकास जैन ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच में पाया गया कि दिनांक 10 मई को शासन द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारी के निशुल्क उपचार के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज को योजना का लाभ नहीं दिया। किसी अन्य मरीज को भी इस योजना का लाभ वहां नहीं मिला। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर पल्स हॉस्पिटल के विरुद्ध कोविड-19 में घोर लापरवाही करने के साथ में मध्य प्रदेश उपचार्य ग्रह तथा पूर्व जो प्रचार संबंधी स्थापना की धारा 61 के अंतर्गत हॉस्पिटल पंजीयन निरस्त की संबंधी नोटिस जारी किया गया।

दो दस्तावेज नहीं दे सके, एक में प्रोटोकॉल का उल्लंघन
सांवेर क्षेत्र के चंद्रावतीगंज में न्यू इमरजेंसी हॉस्पिटल में स्टाफ भी गायब था। इसमें इलेक्ट्रॉनिक दुकान भी चल रही थी। दस्तावेज नहीं दे पाए। राज अस्पताल में भी यही हाल था। जीडी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदित्य चौरसिया ने बताया कि तीनों अस्पतालों को सील कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ