Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शोरूम में डकैती: 6 बदमाश पकड़ाए, कर्फ्यू में 50 से ज्यादा मोबाइल लूट भी कबूल की

 

  • लुटे मोबाइल सीहोर में बेच देतेे, वहां का व्यापारी इंदौर के डॉलर मार्केट में खपा देता, नेपाल भी जाते थे फोन

कोरोना कर्फ्यू में 50 से ज्यादा मोबाइल लूट चुके छह बदमाशों को विजय नगर पुलिस ने गुरुवार रात पकड़ा है। इनसे लूटी हुई सोने की चेन भी मिली है। 100 से ज्यादा लूटे गए मोबाइल ये सीहोर में एक मोबाइल व्यापारी को सस्ते दाम में बेच चुके हैं। वही व्यापारी इंदौर के डॉलर मार्केट में उन मोबाइल को बेच देता था।

फिर वही मोबाइल नेपाल पहुंचा दिए जाते थे। पुलिस ने सीहोर के मोबाइल व्यापारी को भी पकड़ लिया है। ये लोग सी-21 मॉल के पीछे पीयू 4 बिल्डिंग के पास स्थित एनआरके बिजनेस पार्क के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में डकैती डालने की साजिश रच रहे थे। पूर्व क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक, नितिन तिवारी, लोकेंद्र मनिया, अमन नरवरिया, विकास उर्फ विक्का नरवरिया, सुलेमान उर्फ प्रिंस साहनी और सीहोर के मोबाइल व्यापारी संजय जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। ये कर्फ्यू में दवा लेने जा रहे लोगों को टारगेट करते थे।

चोरी की बाइकों से उनका पीछा कर उनसे मोबाइल या पर्स लूट लेते थे। सात दिन से हुई सख्ती के कारण इनके पैसे खत्म हो गए थे। सभी आरोपी गांजा, चरस और ब्राउन-शुगर के आदी हैं। इसी नशे की लत में इन्होंने सीहोर के व्यापारी को इंदौर बुलाकर शोरूम में डाका डालने की प्लानिंग की थी।

आरोपियों से तीन बाइक बरामद 4 से ज्यादा क्षेत्रों में की वारदात

आरोपियों ने विजय नगर, लसूड़िया, खजराना, एमआईजी सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में वारदातें कबूली हैं। विजय नगर में एक लूट का केस भी दर्ज है। इनसे तीन बाइक मिली हैं। मोबाइल लूटने के बाद ये बाइक से ही सीहोर जाकर व्यापारी संजय जायसवाल को मोबाइल बेच देते थे। संजय के कनेक्शन इंदौर के डॉलर मार्केट के व्यापारी जानी भाई से हैं। ये लूट के अच्छे महंगे मोबाइल खरीद कर उन्हें नेपाल भेजने का काम करता है। यह अभी फरार है।

हीरा नगर में भी बदमाश पकड़ाए

हीरा नगर पुलिस ने भी मोबाइल चोरी में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल मिले हैं। आरोपियों के नाम बंटी उर्फ बिट्‌टू राजवंशी, प्रिंस कुशवाह और अंकित उर्फ शिवा यादव बताए जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ