Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम के धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर पर बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिक गण


इंदौर स्वच्छता में अग्रणी इंदौर इस विपदा कल में भी नवाचारों के साथ काम कर रहा है जन सुविधाओं की दृष्टि से इन्दौर का प्रशासन हमेशा संजीदगी से काम करता है इसी की मिसाल यहाँ प्रारंभ हुआ  धनवंतरी कोविड टेस्ट सेंटर है। आयुक्त नगरनिगम सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा हेतु स्थापित किए गए ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट हेतु दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब के सहयोग से सेंटर  मैं आने वाले शहर के नागरिको को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, आज दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में लगाये गये प्रदेश के पहले धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में 1857  व्यक्तियों ने अपने वाहन से बिना उतरे ही केाविड टेस्ट कराये गये।  

*धनवंतरी ड्राइव इन कॉविड टेस्ट सेंटर पर आने वाले व्यक्तियो ने की निगम के कार्य की सराहना*

       निगम द्वारा दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के पहले धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में आने वाले व्यक्तियो का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैइस अवसर पर सेंटर में आने वाली परस्पर नगर निवासी श्रीमती दर्शना ने बताया कि मेरी माता जी को कोरोना के कुछ लक्षण होने पर विगत 3 दिन पूर्व शहर में स्थित एसआरएल पैथोलॉजी पर कोविड-19 आज कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज दिनांक तक भी प्राप्त नहीं हुई है हमने नगर निगम द्वारा संचालित किए जा रहे धनवंतरी ड्राइव इन कॉविड टेस्ट सेंटर के बारे मैं सुना दो मैं अपनी मां को यहां लाई हूं टेस्ट कराने के लिए टेस्ट सेंटर की सुविधाएं बहुत ही बेहतर है और यहां पर रिपोर्ट भी 24 घंटे में उपलब्ध कराई जा रही हैश्रीमती दर्शना ने कहा कि शहर के नागरिक जागरूक होंगे तो कोरोना पर किया जा सकता है।

*जांच शुल्क पेटीएम से भी लिया जा रहा है -- और सेंटर पर उपस्थित वालंटियर सही मार्गदर्शन दे रहे हैं -- प्रणव तेंदुलकर*

       राजेंद्र नगर निवासी श्री प्रणव तेंदुलकर कोविड-19 कराने सेंटर पहुंचे  तो जांच शुल्क का भुगतान पेटीएम के माध्यम से होने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी यहां पर भुगतान पेटीएम से भी किया जा सकता है इस सेंटर का परिसर इतना बड़ा बनाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा सकता है इसके साथ ही यहां पर वॉलिंटियर भी मौजूद है जो कि आने वाले नागरिकों को सही मार्गदर्शन दे रहे हैं।

*निगम के इस अभियान से इंदौर होगा कोरोना मुक्त -- रुपेश गर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट *

        रुपेश गर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया कि मैं कोविड-19 कराने के लिए 2 दिन से परेशान हो रहा था जिस सेंटर पर अभी मैं गया वहां बहुत भीड़ थी किंतु जब नगर निगम इंदौर के धनवंतरी कोवेट टेस्ट सेंटर के संबंध में जानकारी मिली तो मैं यहां आया और मुझे यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि निगम के इन जांच केंद्रों को बहुत ही खुले स्थान पर बनाया गया है जिससे कि संक्रमण के फैलने की कोई संभावना नहीं हैउन्होंने कहा कि यहां पर जांच हेतु बहुत ही व्यवस्थित लेन बनाई गई है और बहुत ही कम समय में यहां पर जांच की जा रही हैरुपेश गर्ग ने कहा कि नगर निगम के कोविड-19 टेस्ट सेंटर से नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा और निगम के इस अभियान से इंदौर होगा कोरोना मुक्त। 

*मात्र 5 मिनट में ही मेरी जांच हो गई -- राहुल मिश्रा*

       राऊ निवासी राहुल मिश्रा ने कहा कि नगर निगम द्वारा बहुत ही अच्छा अभियान चलाते हुए टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं मैं यहां टू व्हीलर से आया हूं जांच कराने और मात्र 5 मिनट में ही मेरी जांच प्रक्रिया पूर्ण हो गई है निगम ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है।

       इसके साथ ही सेंटर पर पहुंचने वाले अन्य नागरिकों ने भी निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेंटर बहुत ही बडे व खुले स्थान पर होने से यहां पर संक्रमित होने का खतरा भी नही है और टेस्ट हेतु अधिक लेन होने से यहां पर समय भी कम लग रहा है।  इसके साथ ही सेंटर पर पहुंचे नागरिको द्वारा निगम द्वारा की गई रियायती दर की जांच सेंटर के साथ ही ऑनलाइन सुविधा की सराहना करते हुएप्रशंसा की गई। जांच हेतु आए हुए व्यक्तियों को निगम द्वारा एक किट दी जा रही है जिसमें सेनीटाइजर मास्क  एवं कोविड से बचने व बरतने वाली सावधानी  के पंपलेट दिए जा रहे हैं

       आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल जांच करा वे ताकि कोरोना संक्रमण होने की स्थिति मैं यथा समय उसका इलाज कराया जा सकेइस हेतु जांच के लिए शहर में दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर में कोविड-19 टेस्ट करवाने हेतु  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही उपरोक्त सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा हैनागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के पश्चात भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है।  टू व्हीलर वाहन में आने वालों के लिए पूरे ग्राउंड में सेट बनाया गया है जिससे कि उन्हें गर्मी में छाया प्राप्त हो तथा पीने के पानी भी उपलब्ध हैविकलांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध रहेगी जिसमें बैठकर वह जांच हेतु सैंपल दे रहे है। 

*जांच हेतु 1 दिन पूर्व करवाएं कृपया रजिस्ट्रेशन - आयुक्त*

       आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि ड्राइव इन कॉविड टेस्ट सेंटर पर उसी दिन रजिस्ट्रेशन कराने पर स्लाड उपलब्ध होने की दशा में एक दोपहर 1 बजे बाद का समय दिया जाएगा अथवा अगले दिन का समय दिया जा सकेगा आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि सेंटर पर  जांच  हेतु कृपया 1 दिन पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेवे और होने वाली परेशानी से बचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ