Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रणजीत हनुमान मंदिर से हट गया परदा भक्तों ने बाहर से किए बाबा के दर्शन

 

रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा परदा बुधवार को मंदिर प्रशासन ने हटवा दिया। इसके बाद भक्तों ने रणजीत हनुमान बाबा के दूर से दर्शन किए। रैलिंग और सड़क पर दीपक और अगरबत्तियां भी जलाईं। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने धर्मस्थलों को बंद कर रखा है। मंदिर बंद करने के बाद भी रणजीत बाबा के दर्शन के लिए सड़क पर भक्त इकट्‌ठा हो रहे थे। प्रशासन ने मुख्य द्वार पर मंगलवार को परदा लगा दिया था।

भक्त बोले- मंदिर खोलाे या शराब दुकानें बंद करो

बुधवार रात को मंदिर खोलो या शराब दुकानें बंद करो की मांग को खजराना गणेश मंदिर के भक्तों ने कैंडल मार्च निकाला। भक्त मंडल का कहना है कि इस मामले में प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है। एक ओर रात 11.30 बजे तक शराब दुकानें चालू हैं, जहां बहुत भीड़ हो रही है। वहीं, दूसरी ओर श्रद्धालुओं को अपने भगवान के दर्शन से वंचित किया जा रहा है।

सामाजिक संस्था श्री गणेश्वरी के अध्यक्ष जय वर्मा के अनुसार कैंडल मार्च रात 8 बजे खजराना गणेश मंदिर से शुरू होकर खजराना गांव, गणराज नगर, सूरज नगर, कैलाशपुरी होते हुए बंगाली चौराहा स्थित शराब दुकान पर पहुंचा। इसमें भक्त मंडल के भक्तों के साथ बाहर से मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी शामिल किया गया। भक्तों ने विरोध स्वरूप हाथों में मंदिर खोलो या शराब दुकानें बंद करो की तख्तियां ली हुई थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ