Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 6 लाख से ज्यादा शहरी पथ व्यवसायियों के खाते में 61 करोड़ रुपए डालेंगे

 

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज राज्य के 6 लाख 10 हजार शहरी पथ व्यवसायियों (रेहड़ी-पटरी वाले) के खाते में करीब 61 करोड़ रुपए डालेंगे. सीएम शिवराज प्रत्येक पथ व्यवसायी के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेंगे. यह राशि सरकार की तरफ से अनुदान के तौर पर दी जाएगी. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू का असर सबसे ज्यादा पथ व्यवसायियों पर ही पड़ा है और उनके काम धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में 1000 रुपए की यह अनुदान राशि पथ व्यवसायियों के लिए काफी मददगार साबित होगी.  

10 हजार रुपए का लोन मुहैया करा रही है सरकार
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में शहरी रेहड़ी पटरी वालों को रोजगार से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर फेस-2 में पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया. 

योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सात फीसदी का ब्याज अनुदान भी दिया जाता है. वहीं डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर हर साल 2000 रुपए तक की सीमा की कार्यशील पूंजी के ऋण का प्रावधान भी है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शेष ब्याज का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक लगभग एक करोड़ रुपए की ब्याज अनुदान राशि बैंकों को दी जा चुकी है.

313 करोड़ रुपए के लोन बांटे
मध्यप्रदेश में शहरी पथ व्यवसायियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. पीएम स्व-निधि योजना को लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्यों में एक है. प्रदेश में कुल 6 लाख 10 हजार सत्यापित पथ व्यवसायियों में से लगभग 4 लाख 81हजार के आवेदन बैंक में लगाए जा चुके हैं. इसमें से 3 लाख 44 हजार पथ व्यवसायियों को ऋण भी स्वीकृत हो गया है. प्रदेश में अभी तक 3 लाख 13 हज़ार पथ व्यवसायियों को 313 करोड़ रुपए की ऋण राशि भी वितरित की जा चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ