Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़वानी जिले में भी 01 मई से युवाओं को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

  इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में भी 1 मई से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए पंजीयन का कार्य 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। जिले में युवाओं की संख्या एवं उनके जोश को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की विशेष व्यवस्था की गई है।

*इस प्रकार रहेगी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था*

               बड़वानी अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि रजिस्ट्रेशन का कार्य युवा अपने मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते हैं। किंतु जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को पंजीयन की सुविधा उनके गृह ग्राम में ही मिल जाए इसके लिए जिले में निम्न व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ लेकर युवा अपना पंजीयन करवा सकते हैं। 28 अप्रैल से जिले के सभी पंचायत भवन में रजिस्ट्रेशन का कार्य रोजगार सहायक द्वारा प्रातः 8 से 11 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में यह कार्य नगर पालिका-नगर परिषद एवं जनपद पंचायत कार्यालय में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालय में भी युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

*यह रहेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया*

               रजिस्ट्रेशन कोविड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से किया जाएगा। सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए covin.gov.in पेज ओपन किया जा सकता है। सर्वप्रथम कोविड पोर्टल पर लॉग इन करें या आरोग्य सेतु एप ओपन करें। पोर्टल पर सबसे ऊपर रजिस्टर योरसेल्फ का ऑप्शन मिलेगा। पोर्टल में नीचे फाइंड योर नियरेस्ट वैक्सीन सेंटर का ऑप्शन भी है। इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती हैं। इनमें से किसी को क्लिक करने पर अगला पेज ओपन होगा। इस पर रजिस्टर आर साइन इन फॉर वैक्सीनेशन लिखा रहेगा। यहां पर मोबाइल नंबर लिखकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। छह डिजीट वाले ओटीपी को आप निर्धारित स्थान पर लिख दें। ओटीपी लिखने के लिए आपको 180 सैकंड का समय मिलेगा। ओटीपी लिखने के बाद वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें। ऐसा करने पर अगला पेज ओपन होगा। यहां पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना है। जैसे- फोटो आईडी प्रूफफोटो आईडी नंबरनामलिंग या जेंडरजन्म तारीख आदि। ये सभी प्रविष्टियां अनिवार्य होंगी। जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। ऐसा करते ही अगला पेज ओपन होगा। इसके माध्यम से आपको सूचना मिलेगी कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। इसके बाद आप उपलब्ध तारीखटीकाकरण केन्द्र आदि के अनुसार शेड्यूल तय करें। टीकाकरण के शेड्यूल के अनुसार निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर जाएं और टीकाकरण करवायें।

टीकाकरण केंद्र पर युवाओं को ध्यान रखने वाली बातें

               टीकाकरण के समय मेडिकल स्टॉफ के द्वारा बताई गई बातों और दिये गये निर्देशों को ध्यान से सुनें तथा उनका पालन करें। टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हों तथा अपनी बारी की प्रतीक्षा सोशल डिस्टेंस बनाकर करें। टीका लगने के बाद सामान्यतः 30 मिनिट आपको ऑब्जर्वेषन में रखा जाता हैअतः वहां उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ