Header Ads Widget

Responsive Advertisement

होली दहन बिजली लाइनों से दूर करने की अपील

       विद्युत वितरण कंपनी ने होली दहन बिजली लाइनोंट्रांसफार्मरकेबलग्रिड आदि से दूर करने की अपील की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गांवों एवं शहरों में जहां भी प्रशासन की अनुमति से होलिका दहन होना हैवहां दूरी बनाए रखना जरूरी है। होली लाइनोंट्रांसफार्मरकेबल के पास जलाने से जान-माल के नुकसान का खतरा पैदा हो सकता है। बिजली कंपनी ने अपील की है कि उल्लास के त्यौहार पर होलिका दहन लाइनतारकेबलकंडक्टर से पर्याप्त दूरी पर किया जाए। बिजली कंपनी ने लाइनोंट्रांसफार्मर के पास पानी वाला रंग न उड़ाने की भी अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ