Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मिलावट का खेल:पुलिस ने रैकी कर दाे युवकाें काे 50 किलाे मावा और 240 लीटर दूध के साथ पकड़ा

 

आगराेद के पास ग्राम सिलावटी में मावा बनाने और दूध बेचने का काराेबार चल रहा है, जिसकी शिकायत मिलने पर निर्देश पर मंगलवार काे मिलावटी दूध और मावे के साथ दाे युवकाें काे पकड़ा है। जीप से 50 किलाे मावा और केन में रखा 240 लीटर दूध जब्त किया गया। खाद्य पदार्थ मिलावटी है या नहीं इसकी जांच के लिए खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर की टीम ने थाने पर जाकर सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भाेपाल भेज दिया है। पहले भी कार्रवाई की गई थी।

थाना टीआई उमरावसिंह ने बताया जानकारी मिल रही थी, ऑर्डर पर दूध का धंधा करने वाले पावडर मिलाकर मावा बना रहे थे। टीम ने चार से पांच दिनाें तक रैकी की। मुखबिराें काे भी लगाया था। मंगलवार काे सिलावटी से दूध और मावा देवास लाने की खबर पर सुबह-सुबह उज्जैन बायपास तिराहे पर पहुंचे और विजयागंज मंडी की ओर से आ रही जीप काे राेका।

रिजवान पिता युसुफ पटेल व उसका चचेरा भाई अरबाज पिता इब्राहिम पटेल निवासी सिलावटी के कब्जे से 240 लीटर दूध और पाेटली में रखा 50 किलाे मावा जब्त किया गया। मंगलवार काे आराेपी मावा बेचने के लिए देवास की माेनिका दूध डेयरी पर जा रहे थे। यह लाेग देवास, उज्जैन व इंदाैर तक मावा बेचते हैं। आराेपियाें के खिलाफ धाेखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

अमानक स्तर का निकला दूध और पाउडर : जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया, 31 जनवरी काे पुलिस ने नकली दूध और पावडर जब्त किया था। सैंपल जांच के लिए भाेपाल भेजा था, रिपाेर्ट आने के बाद कार्रवाई के लिए एडीएम के समक्ष प्रकरण भेज दिया है। आराेपियाें काे भी नाेटिस दे दिया है, जाे एक माह में अपना पक्ष रख सकते हैं, वहीं पुलिस अपने स्तर पर धारा 272 व 272 के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आवास नगर के गेट के सामने 750 लीटर नकली दूध और दूध में मिलाए जाने वाला 22 किलाे माल्टाेडेक्सट्रिन पाउडर जब्त किया था।
पुलिस पहुंची सिलावटी, नहीं मिला माल : दाेनाें युवकाें काे पकड़ने के बाद बीएनपी पुलिस युवकाें के घर पहुंची, माैके से अतिरिक्त दूध और मावा नहीं मिल सका। सिलावटी में दूध और मावे का धंधा करने वाले गायब हाे गए।

अमानक स्तर का निकला दूध और पाउडर : जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया, 31 जनवरी काे पुलिस ने नकली दूध और पावडर जब्त किया था। सैंपल जांच के लिए भाेपाल भेजा था, रिपाेर्ट आने के बाद कार्रवाई के लिए एडीएम के समक्ष प्रकरण भेज दिया है। आराेपियाें काे भी नाेटिस दे दिया है, जाे एक माह में अपना पक्ष रख सकते हैं, वहीं पुलिस अपने स्तर पर धारा 272 व 272 के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आवास नगर के गेट के सामने 750 लीटर नकली दूध और दूध में मिलाए जाने वाला 22 किलाे माल्टाेडेक्सट्रिन पाउडर जब्त किया था।
पुलिस पहुंची सिलावटी, नहीं मिला माल : दाेनाें युवकाें काे पकड़ने के बाद बीएनपी पुलिस युवकाें के घर पहुंची, माैके से अतिरिक्त दूध और मावा नहीं मिल सका। सिलावटी में दूध और मावे का धंधा करने वाले गायब हाे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ