शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेप के तीन मामले सामने आए हैं। पहला मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां 20 साल की युवती को होटल में ले जाकर बदमाश ने रेप किया। भंवरकुआं में तो रेगुलेटर लगाने आए युवक ने महिला से गलत काम किया। वहीं, बाणगंगा क्षेत्र में शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ आरोपी ने संबंध बनाए।
पहला मामला : 20 साल की पीड़ित ने धर्मेन्द्र नामक युवक पर रेप का आराेप लगाया है। उसने बताया कि आराेपी का उसके घर आना-जाना है। 27 फरवरी की दोपहर 3 बजे वह घर आया और पीड़ित को बहला-फुसला कर साथ ले गया। वह उसे लेकर स्कीम नं. - 114 स्थित होटल में लेकर पहुंचा। यहां चाकू दिखाकर घरवालों को जान से मारने की धमकी देकर संबंध बनाए। इसके बाद 3 मार्च को वह उसे फिर से ब्लैकमेल करते हुए चाकू की नोंक पर स्कीम नं. - 114 स्थित उसी होटल में लेकर पहुंचा और गलत काम किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
दूसरा मामला : भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने राकेश नामक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके यहां का रेगुलेटर खराब हो गया था। इस पर राकेश वह लगाने आया था। उस समय वह घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
तीसरा मामला : बाणगंगा पुलिस को एक युवती ने गजेन्द्र नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र और उसकी जान-पहचान है। गजेंद्र ने उसे शादी करने का झांसा दिया था। शादी करने को बोलकर उसने संबंध बनाए। वह उसे कमरे में लेकर जाता था। जब उसने शादी करने का कहा, तो वह पलट गया। उसने कहा कि वह किसी और से शादी करने वाला है।
0 टिप्पणियाँ