Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फूलों से गुलजार दुबई:13 लाख वर्ग मी. में 6 करोड़ फूल, माली को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाता है ताकि वे अपनी मेहनत निहार सकें

 

सड़कों पर फूल लगाने के लिए कलर साइकोलॉजी का ध्यान रखा जाता है। ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों पर शांत, सुखद और सकारात्मक ऊर्जा देने वाले रंग के फूल लगाए जाते हैं।

इन दिनों पूरा दुबई फूलों से गुलजार है। कहीं से भी गुजरिए हर जगह फूल दिखेंगे। दुबई प्रशासन की मानें, तो 13 लाख वर्ग मीटर में 5.7 करोड़ फूल खिले हैं। सड़कों पर फूल लगाने के लिए कलर साइकोलॉजी का ध्यान रखा जाता है।

मिसाल के तौर पर ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों पर शांत, सुखद और सकारात्मक ऊर्जा देने वाले रंग के फूल लगाए जाते हैं। ताकि ट्रैफिक की वजह से होने वाले तनाव को कम किया जा सके। मालियों की टीम इन बगीचों को देखती है। कई मालियों को हेलीकॉप्टर से शहर दिखाया जाता है, ताकि वे अपनी मेहनत को निहार सकें।

1971 से यह परंपरा चली आ रही है

1971 में दुबई एक देश बना। तब शेख जायद और शेख राशिद ने तय किया था कि इस देश को हराभरा बनाना है। तभी से कोशिश जारी है। इस बार पेटूनिया, सदाबहार, जीनिया, साल्विया, स्नैपड्रैगन आदि किस्म के फूल खिले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ