Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिलवाया विपदाग्रस्त सहरिया परिवार को आर्थिक सहारा रामसुखी को मिली सरकारी नौकरी

                मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गुना जिले की सहरिया महिला श्रीमती रामसुखी को रसोईये के पद पर सरकारी नौकरी मिल गई है।

                श्रीमती रामसुखी के पति श्री विजय सहरिया की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने करीब तीन माह पहले गुना जिले के ग्राम उकावदखुर्द पहुँचकर इस परिवार से भेंट की थी और परिवार को विभिन्न योजनाओं में सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थें। उन्होंने श्रीमती रामसुखी और उनके बेटे-बेटी की शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्ता के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों के परिपालन में श्रीमती रामसुखी अब 11500-49000 के वेतनमान में बमौरी के खंडस्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास में रसोईये के पद पर नियुक्त हो गई है। परिवार को इससे पहले संबल योजना और अनुसूचित जातिजनजाति अत्याचार निवारण सहायता योजना में 12 लाख रूपये की राशि और पक्का मकान दिलवाया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ