Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट आज इंदौर में

     जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट आज 27 फ़रवरी शनिवार को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिलावट पूर्वान्ह 11 बजे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुरानाखेड़ी में तालाब का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद श्री सिलावट ग्राम खेमाना पहुंचेंगे और यहाँ पर भी तालाब का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार की योजना देखेंगे। मंत्री श्री सिलावट दोपहर बाद ढाई बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायंकाल 6 बजे यहीं पर राशन माफियाओं द्वारा राशन से वंचित किए गए आम नागरिकों को राशन वितरण के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इंदौर ज़िले के 14 हजार 957 किसानों को मिलेगी लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि

   कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम हाल खंडवा रोड इंदौर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में इन्दौर ज़िले के 14 हजार 957 किसानों को दो करोड़ 99 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत इंदौर ज़िले में कुल 74 हजार 804 किसानों को क्रमिक रूप से हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक किसान के खाते में दो हज़ार रूपये की राशि डाली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ