इंदौर में कृषि विभाग द्वारा अवैध रूप से कीटनाशक दवाओं एवं उर्वरक जल विलय का निर्माण तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। कृषि विभाग के अमले ने मार्बल मण्डी गली नम्बर-2 पालदा स्थित मेसर्स श्रेष्ठा एग्रो इंडस्ट्रीज के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से कीटनाशक दवाओं एवं उर्वरक जल विलय का निर्माण तथा भण्डारण पाये जाने पर प्रोपाईटर कपिल पटेल पिता कमल पटेल के विरूद्ध भंवरकुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। कीटनाशक औषधि एवं उर्वरक के नमूने लिये गये। यह नमूने जांच के लिये राज्य स्तरीय कीटनाशी परीक्षण प्रयोगशाला एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गये। विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होते ही प्रथक से अन्य कार्रवाई की जायेगी। बताया गया कि उक्त इंडस्ट्रीज में शटर बंद कर अवैध रूप से कीटनाशक औषधियों और उर्वरक जल विलय का निर्माण किया जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ