Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मनमानी तरीके से उचित मूल्य की राशन दुकान संचालित करने वाले 13 संचालकों को जारी किया गया बांड ओवर का नोटिस

            इंदौर जिले में उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार और नियमों का मखौल उड़ाकर राशन दुकान चलाने वाले संचालकों और हेराफेरी करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में 13 उचित मूल्य दुकानों के संचालकों के विरूद्ध धारा-107/116 के तहत बांड ओवर करने की कार्रवाई के लिये नोटिस जारी किया गया।

            इंदौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के राशन के साथ हेरा-फेरी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 80 ऐसे राशन दुकान संचालकों को चिन्हित किया गया है जो दुकानों में आने वाले ग्राहकों से दुर्व्यवहार करते हैंसही समय पर दुकानें नहीं खोलते हैं और मनमानी तरीके के साथ दुकान संचालित करते हैं। ऐसी दुकानों में यह पाया गया है कि यहाँ प्राय: झगड़ा होने की स्थिति निर्मित होती हैजिससे की शांति भंग होने की आशंका भी रहती है। ऐसी परिस्थिति में आज ऐसे 13 चिन्हित उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को एडीएम न्यायालय में तलब किया गया और उन्हें धारा 107/ 116 के तहत बांड ओवर करने की कार्यवाही के लिये नोटिस दिया गया। बांड ओवर करने के बाद अगर कोई उल्लंघन करेंगे तो, उन्हें धारा 122 सीआरपीसी के तहत जेल भेजने का प्रावधान है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया है कि जल्द ही शेष उचित मूल्य दुकान के संचालकों को भी न्यायालय में तलब किया जाएगा और इनसे बांड ओवर संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

            बताया गया कि जिनको नोटिस दिया गया उनमें राजस्व प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक 17 के प्रवीणनिमिसा महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के दिलीपमाँ अन्नपूर्णा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के दिलीप ,जय नरसिंह प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के वैभव जैनदेवी अम्बिका प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के प्रहलाद जरियाआजाद प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के अब्बदुल हकजय श्री साईनाथप्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-13 के राजेन्द्र अग्रवालएकता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के राजेन्द्र अग्रवालजय महांकाल प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-13 के शिव नारायण लिखारस्वामी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के विशाल दवेअंकिता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के शादाब खानरूचिरा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के विशाल धुड़ तथा श्री माँ बिजासन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के अमित दवे शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ