Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धार एवं झाबुआ जिले की बिजली वितरण व्यवस्था देखी प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं से सतत संवाद एवं राजस्व संग्रहण में तेजी के निर्देश

             मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को धार एवं झाबुआ जिले का भ्रमण कर बिजली वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने धार जिले के राजगढ़ स्थित बिजली ग्रिड की व्यवस्था देखी। यहां ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट (एलआरयू) का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग की स्पीड बढ़ाने के साथ ही परिसर में नया शेड लगाने के निर्देश दिए।

            श्री तोमर ने धार अधीक्षण यंत्री श्री जे.आर. कनखरे को गैर घरेलू श्रेणी के सभी बकायादारों से हर माह शत प्रतिशत बिल रकम वसूलने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने झाबुआ के दौरे के तहत एलआरयू का निरीक्षण किया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बिजली वितरण की जानकारी अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा से प्राप्त की। उन्होंने झाबुआ सर्कल के झाबुआ एवं आलीराजपुर क्षेत्र में बकाया राशि की प्रभावी वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने झाबुआ शहर के 33/11 केवी सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान झाबुआ अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा ने जानकारी दी कि कंपनी ने 15 जिलों में सर्वप्रथम झाबुआ जिले में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की प्रभावी तैयारी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ