Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा विजय नगर पुलिस ने किया


गिरोह के सरगना सागर जैन उर्फ सेंडो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।



  • देह व्यापार के लिए लाने वाले सागर जैन के गिरोह से जुड़े हैं सप्लायर एजेंट



शहर में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा विजय नगर पुलिस ने किया है। इसमें दो युवतियों सहित 7 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। ये बांग्लादेशी लड़कियों को देह व्यापार के लिए लाने वाले गिरोह के सरगना सागर जैन उर्फ सेंडो से जुड़े हैं। उसके लिए नशे का कारोबार शहर में फैला रहे थे। शहर के कई पब एंड बार, पूल क्लब, कैफे बार और जिम्नेजियम में इन पैडलर्स ने जाल फैलाकर कई युवाओं को खतरनाक एमडी ड्रग्स का आदी बना दिया है। इनके कब्जे से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स, उसे लेने के उपकरण और 2 कारें मिली हैं।


डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से बाॅर्डर पार करवाकर युवतियों को देह व्यापार के लिए लाने वाले रैकेट का खुलासा होने के बाद गिरोह के सरगना सागर जैन उर्फ सेंडो सहित करीब 30 लोगों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरगना सागर जैन 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है। उससे हुई पूछताछ में इंदौर में उसके द्वारा फैलाए गए ड्रग्स (एमडी, चरस, गांजा व ब्राउनशुगर) के कारोबार व उसे करने वाले एजेंटों की जानकारी मिली थी। इस पर एएसपी राजेश रघुवंशी और टीआई तहजीब काजी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार करने के प्लानिंग की। आरोपियों में दो आरोपी शहर के एक जिम में बतौर ट्रेनर काम कर रहे थे।


इन्होंने ट्रेनिंग के दौरान कई युवक-युवतियों को फिगर बनाने के लिए एमडी ड्रग्स का सेवन करवाकर उसका आदी बना दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में सागर जैन के लिए ड्रग्स का कारोबार करने वाला मुख्य आरोपी पाकिस्तानी नागरिक विक्की (24) पिता जसपालदास परियानी, धीरज (29) पिता विक्रम सोनतिया निवासी खुड़ैल, सद्दाम (26) पिता नौशाद खान, सोहन (32) उर्फ जोजो पिता हुकम सिंह निवासी सेंधवा (बड़वानी), कपिल(23) पिता पवन पाटनी, आफरीन (30) पिता आशिक और उसकी बहन यासमीन (30) पिता आशिक निवासी (खजराना) को गिरफ्तार किया है। यही पैडलर्स हैं जिन्होंने शहर के युवाओं को पूरे शहर में एमडी ड्रग्स की सप्लाई उपलब्ध करवा रखी थी।


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के युवकों ने सेक्स रैकेट में एमडी ड्रग्स को पॉवरफुल ड्रग्स के रूप में युवाओं को आकर्षित कर उपलब्ध करवाया। वहीं, कई रईस घरों के युवक-युवती जो एक्टर्स एंड मॉडल्स की तरह फिगर की चाह रखते थे, उन्हें एनर्जेटिक ड्रग्स के रूप में एमडी देकर उसका आदी बना दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ