Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राऊ-देवास बायपास के कनाड़िया रोड से अरंडिया तक लगभग 12 किलोमीटर किमी सड़क खोदी सालभर बाद भी नहीं बनी


एक-दूसरे को चिटि्ठयां लिखने के बाद अब शुरू हो पाया काम


कनाड़िया रोड से अरंडिया तक रोज फंसते हैं सैकड़ों वाहन



राऊ-देवास बायपास के कनाड़िया रोड से अरंडिया तक लगभग 12 किलोमीटर तक की सड़क को नगर निगम के अमले ने नर्मदा की पाइप लाइन डालने के लिए करीब सालभर पहले खोदा था। इसके बाद से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि वाहनों की गति काफी कम करनी पड़ती है। इसके कारण रोज शाम को लंबा जाम लगता है। बायपास के सर्विस रोड पर पानी की लाइन डालने के लिए खोदा था।


सालभर पहले एनएचएआई की तरफ से इंदौर देवास टोल वेज लिमिटेड कंपनी को पत्र लिखकर रोड बनाने का कहा था तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कह दिया था कि यह खुदाई हमने नहीं की है। ऐसे में हम इस काम को नहीं करेंगे। इसके बाद एनएचएआई ने नगर निगम को सड़क बनाने के लिए कई मर्तबा पत्र लिखे। दोनों विभागों की आपसी खींचतान में वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। कॉन्ट्रैक्टर कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट के हेड अजय पांडेय के मुताबिक मुख्य कैरेज-वे का काम हमने शुरू कर दिया है। वहीं सर्विस रोड के काम का बंटबारा हो गया है और नगर निगम ने भी काम शुरू कर दिया है।


दोनों विभागों की बैठक में भी नहीं निकला हल
एनएचएआई और नगर निगम के बीच में सर्विस रोड को बनाए जाने को लेकर लंबे समय से केवल चर्चा ही चल रही है। इसके संबंध में जनवरी के पहले एक बैठक भी दोनों विभाग के अफसरों के बीच रखी गई थी। इसमें भी कोई निर्णय नहीं निकल पाया था, जबकि एनएचएआई के अफसरों ने तो यहां तक कह दिया था कि नगर निगम अगर इसे बनाकर दे दे तो हम उसका रख-रखाव करने के लिए तैयार हैं। दोनों विभागों के बीच चिटि्ठयों के दौर के बाद अब जाकर काम शुरू हो पाया है।


शादियों का पूरा ट्रैफिक इसी रोड से जाता है
बायपास पर अधिकतर रिसॉर्ट और होटल व गार्डन हैं। इनमें वर्तमान में अधिकतर शादियां हो रही हैं। ऐसे में आए-दिन बरात निकाले जाने व शादियों में आने-जाने वाले वाहनों को लेकर जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है। कनाड़िया रोड से लेकर डीपीएस तक पूरी रोड उखड़ी हुई है। शहरी क्षेत्र का पूरा ट्रैफिक यहीं से गुजरता है। इसी सड़क से इंदौर से देवास और राऊ की ओर वाहनों का आवागमन अधिकतर होता है।


नगर निगम ने बनाना शुरू की सड़क
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम ने जितने हिस्से में पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी थी, उसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही सड़क तैयार कर दी जाएगी। वहीं एनएचएआई के हिस्से वाला काम भी शुरू कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ