Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने रतलाम के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है दाहोद के बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया


हिमांशु सोलंकी, अनुपम शर्मा समेत अन्य नामों से पहचाने जाने वाले आरोपी दिलीप की पुलिस को तलाश है।



  • पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के उद‌देश्य से हत्या करने का पुलिस का दावा



पुलिस ने रतलाम के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है। दाहोद के बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था। कुछ माह पहले भी इसी बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के उद‌देश्य से हत्या करने का दावा किया है। 25 नवंबर की रात राजीव नगर में तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी शारदाबाई और बेटी दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई और एसपी गौरव तिवारी ने घटनास्थल पर लगभग एक घंटे तक जांच पड़ताल की। इस हत्याकांड के कारण को लेकर पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया था।


सोलंकी परिवार की जिस तरीके से गोली मारकर हत्या की गई थी, कुछ इसी अंदाज में कस्तूरबा नगर में 18 जून 2020 को प्रेमकुंवर सिसोदिया नामक महिला की भी हत्या की गई थी। घटनास्थल की जांच में पुलिस को दिव्या की एक्टिवा की चाबी गायब मिली थी, यह वाहन पुलिस को देवरा देवनारायण कॉलोनी से लावारिस हालत में मिल गया था। पुलिस ने लगभग 200 से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसी से हत्यारों का सुराग मिला। पुलिस ने हजारों की संख्या में मोबाइल की कॉल डिटेल भी देखी।


गिरफ्त में नहीं आ सका मास्टर माईंड
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर की रात जवाहर नगर मुक्तिधाम के समीप राजीव नगर में तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंद सोलंकी (50), शारदा (45) व बेटी दिव्या (21) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन सुबह किरायेदार ज्वालिका नामक युवती जब गोविंद के घर पहुंची तो घटना का खुलासा हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद 100 से अधिक लोगों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया। सीसीटीवी में संदिग्धों की पहचान होने के बाद धरपकड़ की गई। पुलिस के समक्ष यह खुलासा हो गया कि हत्या का मास्टर माईंड दिलीप भावसिंह देवल निवासी ग्राम खरेड़ी डुंगरी फाल्या थाना ग्रामीण दाहोद है। इसकी तलाश की गई लेकिन यह गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस ने दाहोद, इंदौर, उज्जैन, जावरा सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी।


पांच साथियों को किया गया गिरफ्तार
मास्टर माईंड दिलीप नहीं मिला लेकिन आरोपी अनुराग उर्फ बाबी पुत्र प्रवीणसिंह परमार निवासी विनोबा नगर रतलाम, गोलू उर्फ गौरव पिता राजेश बिलवाल निवासी रेलवे कॉलोनी रतलाम व लाला देवल पुत्र मनु भाभोर निवासी ग्राम खरेड़ी जिला दाहोद को गिरफ्तार किया गया। प्रेमकुंवरबाई की हत्या के मामले में पुलिस ने सुनीत उर्फ सुमित पुत्र जितेंद्र चौहान निवासी गांधीनगर रतलाम व हिम्मतसिंह पुत्र रूपसिंह देवल निवासी देवर देव नारायण नगर हाल मुकाम ग्राम खरेड़ी डूंगरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही मामलों में बदमाशों द‌वारा लूटे गए लाखों रुपए के जेवर और हजारों रुपए नकद जब्त किए गए है।


दिलीप पहले भी कर चुका हत्या
आरोपित दिलीप के खिलाफ 2017 में दाहोद में हत्या के दो अलग-अलग मामले, रतलाम में 2009 में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। उसने अपने अलग-अलग नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखे है। उसे दाहोद के मिलन नामक व्यापारी की हत्या में आजीवन कारावास हुई थी। 2019 में उसे जेल से पेरोल मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद वह रतलाम आ गया था और रतलाम में ही रह रहा था। हिमांशु सोलंकी, अनुपम शर्मा समेत अन्य नामों से इसे जाना जाता है। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ