Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के लिये अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की गई

इंदौर 4 दिसम्बर, 2020


            इंदौर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के लिये अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें दिव्यांगों ने व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेट खेला। प्रतियोगिता में इंदौर सहित उज्जैन और भोपाल की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 45 अस्थिबाधित खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें इंदौर की टीम चैम्पियन बनी। 


            यह प्रतियोगिता सामाजिक न्याय विभाग व मध्यप्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हुई। प्रतियोगिता में दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं ने सहयोग दिया। सामर्थ्य प्रदर्शन 2020 के तहत आई.टी.आई. ग्राउंड नंदानगर इन्दौर पर व्हीलचेयर किकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया।


            विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित इस स्पर्धा में इन्दौर, उज्जैन व भोपाल के दिव्यांगजनों की व्हील चेयर क्रिकेट टीम ने भाग लिया। सर्वप्रथम इन्दौर टीम का मुकाबला उज्जैन टीम से हुआ। जिसमें इन्दौर टीम विजेता रही। फायनल अंतिम मैच इन्दौर व भोपाल टीम के मध्य हुआ, जिसमें इन्दौर टीम प्रथम विजेता एंव भोपाल टीम उपविजेता रही। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में कमल कंचाले व राहुल विकास कमोड़िया को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को शील्ड व कप प्रदान किया गया।  यह पुरस्कार संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता वेक तिर्की एवं श्री राजूसिंह चौहान द्वारा दिये गये। मैच में अम्पायर की भूमिका विकास अधिकारी श्री संजय लोखंडे ने निभाई।


            इस आयोजन में कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन किया गया।  इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले राकेश शर्मा, शेलेन्द्र सोलंकी, हरीश हलबे, ब्रजेश तिवारी, पवन चौहान, राजेश मिश्रा, मृदुला चौहान, श्रद्धा, हेमलता, रेखा एंव विकलांग कल्याण संघ के कर्मचारीगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ