Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के 7 स्टार की तैयारी:कमिश्नर ने कचरा प्रबंधन शुल्क, संपत्तिकर, जलकर वसूली का दिया टारगेट, 10 दिसंबर तक करना है 100 फीसदी वसूली

आयुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार को बकाया कचरा प्रबंधन शुल्क, संपतिकर, जलकर सहित अन्य करों की वसूली के संबंध में नेहरू पार्क में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत 7 स्टार रेटिंग पाने के लिए दिसंबर तक तक आवासीय क्षेत्रों से कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि का 75 प्रतिशत और व्यवसायिक क्षेत्रों से 90 फीसदी वसूली जरूरी है। सहायक राजस्व अधिकारी इसका ध्यान रखें कि वसूली कार्य में लगी टीम काम कर रही है या नहीं, साथ ही आॅनलाइन कर भुगतान के लिए भी करदाताओं को प्रोत्साहित करें। 2020 में वसूली का टारगेट 75 प्रतिशत नहीं होने से फाइव स्टार से ही हमें संतोष करना पड़ा था।


पाल ने कहा कि सहायक राजस्व अधिकारियों, बिल कलेक्टर और राजस्व वसूली कार्य में लगे लोग एनजीओ की टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन, प्रति सप्ताह राजस्व वसूली का लक्ष्य बनाकर संपतिकर, जलकर के साथ-साथ कचरा प्रबंधन शुल्क वसूली के लक्ष्य को हासिल करें। सहायक राजस्व अधिकारी अपने जोन क्षेत्रों में लगातार माइक्रो माॅनिटरिंग करें और कमजोर वसूली वाले वार्डों में लगातार वसूली के लिए सहायकों को कहें। पिछले साल जिस जोन से जितनी बकाया संपतिकर, जलकर और कचरा प्रबंधन की राशि की वसूली हुई थी, उससे ज्यादा इस साल में राजस्व की बकाया वसूली करने के लिए सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर के साथ मिलकर सहायकों से काम करवाएं। पाल ने 10 दिसंबर तक अधिकारियों को कचरा प्रबंधन, संपतिकर, जलकर वसूली के 100 फीसदी लक्ष्य को हासिल करने का टारगेट दिया है।


पाल के अनुसार राजस्व वसूली के लिए सरचार्ज में 31 दिसंबर तक छूट दी जा रही है, जिसके तहत 50 हजार से 1 लाख तक के बकायादारों को छूट के बारे में बताकर उसने कर वसूली की जाए। साथ ही 50 हजार से कम के बकायादारों को व अन्य बकायादारों को नोटिस देकर संपर्क करें। आयुक्त ने कहा कि लोग स्वच्छता में सहयोग के साथ कचरा प्रबंधन शुल्क वसूली में भी सहयोग कर रहे हैं। एनजीओ की टीम घर-घर जाकर करदाताओं से संपर्क कर उन्हें बकाया करो के भुगतान के लिए प्रेरित करे। पाल ने वसूली कार्य में लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ