Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये स्थापित होंगे एटीएम

 


इंदौर 4 दिसम्बर, 2020


      मध्यप्रदेश के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये एटीएम स्थापना का कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इस कार्य के लिये केन्द्र सरकार ने 12 करोड़ रूपये की योजना को भी मंजूरी दी है। राज्य के 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखण्डों में जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाएँ नहीं हैं, वहाँ प्राथमिकता के साथ एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस कार्य के लिये 512 हाट बाजारों का चयन किया गया है। एटीएम स्थापित होने के बाद दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय वर्ग की आबादी को नगद लेन-देन में सुविधा मिल सकेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ