Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा के लिए जर्नलिस्ट वेलफैयर एसोसिएशन की बैठक हुई

 

आज 13 दिसंबर  
 सभी साप्ताहिक /मासिक समाचार पत्रों को प्रदर्शन विज्ञापन न मिलने से लेकर भुगतान में विलंब व अधिमान्यता सहित अन्य कई प्रकार की अनेक समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा करने तथा समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय करने के लिए आज 13 दिसंबर रविवार को दिन के 3 बजे से 4 बजे तक इंदौर के नेहरू पार्क स्थित जनसंपर्क कार्यालय के प्रांगण में भारी संख्या में पत्रकार साथी  कोरोंना प्रोटोकॉल का पालन व मास्क एवं दूरी का  ध्यान रखते हुए एकत्रित हुए  l जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री कल्याणसिंह निराला, चंपालाल गुर्जर, डॉ महेश गुप्ता, डॉ शरद मिश्रा, नंदकिशोर चौहान, ओम बाबा, लक्ष्मीनारायण पटेरियां, राजेंद्र सचदेव, राजेंद्र पुरोहित, जयप्रकाश सूर्यन, बी. सी. सोनी इत्यादि l
बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि कल 14 दिसंबर को शाम 4 बजे इंदौर कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम माँगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा और तत्पश्चात उसकी एक प्रति जनसंपर्क विभाग इंदौर में उप संचालक डॉ पटेल को भी दी जाएगी l  साथ ही 17 दिसंबर को भोपाल जाकर ज्यादा से ज्यादा पत्रकार साथी मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सोपेगे और उसकी एक एक प्रति जनसंपर्क सचिव /आयुक्त और संचालक महोदय जनसंपर्क विभाग भोपाल को भी दी जाएगी l हमारी प्रमुख मांगे निम्न हैं l
1 नियमित हर माह प्रदर्शन विज्ञापन  दिया जाये l
2. समय पर विज्ञापन बिलों का भुगतान हो l 
3. अधिमान्यता नियमों का सरलीकरण किया जाये l
4. विभाग की सभी कमेटियों में साप्ताहिक /मासिक समाचार पत्रों के 2-2 वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया जाये l 
जवाहर चांदवानी  अध्यक्ष      
जर्नलिस्ट वेलफैयर एसोसिएशन (रजि.) इंदौर*           9893533090, 9425311145

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ