Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना:5 कंटेनमेंट जोन में 1 हजार सैंपलिंग, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने अब रोजाना 5 हजार जांचें


शहर में दो दिन में बने पांच कंटेनमेंट एरिया में अब तक एक हजार संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अब रोजाना पांच हजार से ज्यादा जांचें की जा रही हैं। साउथ तुकोगंज, खातीवाला टैंक, रेस कोर्स रोड, उषा नगर और जावरा कंपाउंड को कंटेनमेंट जोन बनाया है। इसके अलावा भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है।


रविवार को भी विजय नगर में 13, तिलक नगर में 14, महालक्ष्मी नगर में 9, बसंत कॉलोनी में 9, रामचंद्र नगर में 9 मरीज मिले। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शाखा के इंचार्ज डॉ. अनिल डोंगरे कहते हैं कंटेनमेंट जोन में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भेजा जा रहा है। टीम में एक मेडिकल विशेषज्ञ, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक एपीडिमियोलॉजिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ सर्वे कर रहा है।


एक-एक मेडिकल टीम भी भेजी जा रही है, जो संक्रमित मरीजों के आसपास के लोगों के सैम्पल्स लेगी। ये टीम रोज 50 घरों का निरीक्षण कर लक्षणों के आधार पर संदिग्ध मरीजों की जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखेगी। मास्क के उपयोग को लेकर लोगों को जागरूक करेगी।


31 अक्टूबर से 20 नवंबर के बाद मिले कोरोना मरीज


सुदामा नगर- 49 स्कीम 78- 39 नंदा नगर- 37 स्कीम 54- 42 महालक्ष्मी नगर- 39 साउथ तुकोगंज- 36 तिलक नगर- 20


15 दिन से रोज साढ़े 3 हजार से ज्यादा जांचें हो रहीं


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना 500 का आंकड़ा पार कर रही है। इसी के साथ कोरोना जांच के लिए सैम्पल्स की संख्या भी बढ़ गई है। आरटीपीसीआर जांच सैम्पल्स की संख्या तीन हजार से ज्यादा है। हालांकि इनमें निजी सेंटर्स पर जांच करवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। गौरतलब है कि इंदौर जिले को रोजाना 4 हजार सैम्पल्स की जांच के निर्देश हैं, लेकिन अब जांच संख्या 6 हजार तक पहुंच गई है। दिवाली तक सैम्पल्स कलेक्शन की संख्या डेढ़ हजार भी क्रॉस नहीं कर पाई थी। अब दोनों तरह के सैम्पल्स की संख्या बढ़ा दी गई है।


दिन रैपिड एंटीजन आरटीपीसीआर


28 नवंबर 3036 2856 27 नवंबर 2066 3049 26 नवंबर 1727 2771 25 नवंबर 1927 3239 24 नवंबर 2513 2160 23 नवंबर 2187 3130 22 नवंबर 2202 2806


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ