Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर द्वारा अतिथिगणों के सत्कार के लिये अधिकारियों के दायित्व निर्धारित

इंदौर 27 नवम्बर, 2020


            कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने शासकीय अतिथिगणों के सत्कार के लिये डिप्टी कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और आपूर्ति अधिकारी व नापतौल निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के भ्रमण के समय संयुक्त कलेक्टर एवं जिला सत्कार अधिकारी श्री सुनील कुमार झा की विमानतल पर ड्यूटी लगाई है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के इंदौर प्रवास के समय रेसीडेंसी कोठी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.सी. मीणा की ड्यूटी लगाई है।


            इसी प्रकार कलेक्टर ने सोमवार और पंचम रविवार को एसडीएम खुड़ैल श्री रवीश श्रीवास्तव, मंगलवार और चतुर्थ रविवार को एसडीएम बिचौली हप्सी श्री मुनीष सिंह सिकरवार, बुधवार और तृतीय रविवार को एसडीएम मल्हारगंज श्री राजेश राठौर, गुरुवार और द्वितीय रविवार को एसडीएम जून इंदौर श्री अंशुल खरे, शुक्रवार और प्रथम रविवार को एसडीएम राऊ श्री रवि कुमार सिंह, प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, तृतीय और पंचम शनिवार को संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा की ड्यूटी विमानतल पर लगाई है।


            इसी प्रकार कलेक्टर ने रेसीडेंसी कोठी और सर्किट हाउस पर आंगतुक अतिथिगण सत्कार के लिये डिप्टी कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व नापतौल निरीक्षकों, औषधि निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। अतिथि सत्कार से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को ड्यूटी से मुक्त किया गया है। वे राजस्व संबंधी कार्य संपादित करेंगे।


कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार सोमवार व प्रथम रविवार को डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, मंगलवार और द्वितीय रविवार को एसडीएम खुड़ैल श्री रविश श्रीवास्तव, बुधवार और तृतीय रविवार को एसडीएम बिचौली हप्सी श्री मुनीष सिंह सिकरवार, गुरुवार और चतुर्थ रविवार को एसडीएम मल्हारगंज श्री राजेश राठौर, शुक्रवार एंव पंचम रविवार को एसडीएम जूनी इंदौर श्री अंशुल खरे, प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा, तृतीय और पंचम शनिवार को एसडीएम राऊ श्री रवि कुमार सिंह की ड्यूटी रेसीडेंसी और सर्किट हाउस पर लागाई गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ