Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :एक महीने के अंदर घर में दो बार चोरी, चोरों को नहीं पकड़ सकी पुलिस


इंदौर । शहर के सेक्टर ए प्रताप नगर में रहने वाली 45 वर्षीय संजू देवी पत्नी शिव शंकर चौधरी के मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। संजू देवी अपने परिवार सहित पांच सितंबर को कोलकाता बेटी के रिश्ते के लिए कोलकाता गई थीं। 23 सितंबर को पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, चोर घर से सामान चोरी करके ले गए। इसके बाद पुलिस को फोन किया और चोरी होने की सूचना दी। पहली बार हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद नौ अक्टूबर को फिर से चोर घर में घुसे और चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने फिर से सूचना दी कि घर में फिर से चोरी हुई है। बदमाश सोना-चांदी के जेवर और घर का सामान चोरी करके ले गए थे। जेवर व सामग्री को मिलाकर घर में से करीब पांच लाख रुपए की चोरी हुई है। चंदननगर थाना पुलिस ने मामले में 13 अक्टूबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था।







संजूदेवी ने बताया कि अपने परिवार के साथ 12 अक्टूबर को इंदौर लौटीं। देखा तो घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे, पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी चार सोने की चूड़ियां, सोने के दो कान के बूंदे, सोने का टीका, सोने की नाक की बूंदी, सोने का सीता हार और चांदी की जेवर सहित घर का पूरा सामान, जिसमें लेपटाॅप, टीवी, मिक्सर, ज्यूसर सहित अन्य सामान लेकर चले गए। चोर दो बार में आधा-आधा सामान चोरी करके ले गए हैं। पुलिस मामले में बदमाशों की तलाश कर रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी मांगी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे लेकिन पुलिस शातिर चोरों का पता नहीं लगा पाई।







पहले केस दर्ज कर लेती तो बच जाता घर


पीड़िता का कहना है कि पहली बार चोरी होने की सूचना मिली तब पूरा परिवार कोलकाता में व्यस्त था। वहां से आना मुश्किल था, इसलिए पुलिस को सूचना दी थी। चोरों ने जब ताला तोड़ा था, तभी केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर देती तो दूसरी बार में बड़ी रकम चोरी नहीं होती।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ