Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हिम्मत नगर पालदा हींग बनाने की फैक्टरी 45 क्विंटल नकली व मिलावटी पदार्थ जब्त


सांकेतिक फोटो



  • छापा मार कर साढ़े छह लाख रुपए का नकली माल जब्त किया



हिम्मत नगर पालदा में दो भाई नकली हींग बनाने की फैक्टरी चला रहे थे। यहां से 45 क्विंटल नकली व मिलावटी पदार्थ जब्त हुआ है। एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, एमके ट्रेडर्स में गुरुवार दोपहर छापा मारा गया। इसमें साढ़े छह लाख रुपए का नकली माल जब्त किया गया है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि यहां मिलावटी हींग बनाने का कारखाने को सील कर दिया गया। सैंपलों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपा है।


पिता-पुत्र के साथ चार पर लगी रासुका- मिलावट के मामले में जिला प्रशासन ने रमेश लाल और उनके बेटे मुकेश व जगदीश माखीजा के साथ ही सुमित गुप्ता पर भी रासुका लगा दी है। यह माल जब्त किया- टीम ने यहां से 14 बोरी स्टार्च, 19 बोरी मैदा, 300 लीटर तेल, 125 किलो ग्लूकोज, 7 क्विंटल कंपाउंड हींग, 6 क्विंटल प्रोसेस्ड हींग, 6 क्विंटल गोंद, 6.5 क्विंटल बारीक गोंद, ओलेरेसिन केपसिकम नाम का केमिकल 20 किलो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ