Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उपचुनाव में बयानबाजी:शिवराज ने ली चुटकी- दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं; जवाब में कमलनाथ बोले- जो दागदार हैं, वो हमेशा रहेंगे


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि उनके दाग कभी नहीं धुलेंगे।



  • मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमल नाथ पर हमला बोलते हुए उन्‍हें दागी करार दिया है

  • शिवराज ने कहा- दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर ले आएं, तो भी दाग नहीं धुलेंगे, कमलनाथ ने कहा- सही है


  • मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्‍हें दागी बताया। शिवराज ने कहा, 'कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं। दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं। अगर दुनिया भर के वॉशिंग पाउडर भी ले आएं तो वो दाग धुल नहीं सकते। और इसलिए कम से कम कमलनाथ खुद को बेदाग न कहें।'


    कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि हर दागदार को बेदाग बनाने वाली वाशिंग मशीन भाजपा में भी वो दाग धूल नहीं सकते। दुनिया भर में अब तक ऐसी कोई वाशिंग मशीन नहीं बनी है जो इन दागदारों के दाग धो सके। कमलनाथ ने कहा कि जो बेदाग थे वो बेदाग रहेंगे और जो दागदार हैं वो दागदार ही रहेंगे इसकी गवाह खुद जनता है।




  • पचुनाव में एक-दूसरे पर लगाते रहे आरोप


    शिवराज और कमलनाथ एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को नालायक कहा था। फिर कांग्रेसी नेता ने शिवराज को भूखा-नंगा कहा। इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि नारियल लेकर चलते हैं और जहां पर मन करता है फोड़ देते हैं। सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री जैसे आरोप लगा चुके हैं।


    इसके जबाब में सीएम शिवराज भी कमलनाथ को किसानों का कर्ज नहीं माफ करने और उद्योगपति होने के आरोप लगाते रहे। गुरुवार को कमलनाथ ने सागर में शिवराज को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मंच पर आ जाएं और बहस कर लें।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ