Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कालेजों में लगने जा रही आनलाइन कक्षाओं की देखरेख करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित


 





 उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कालेजों में नया शैक्षणिक सत्र गुरुवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि विद्यार्थियों को कालेज नहीं जाना होगा, उनकी कक्षाएं आनलाइन संचालित की जाएंगी। इसके लिए प्रदेश के छह शैक्षणिक संस्थानों से वीडियो और आडियो लेक्चर तैयार कराए गए हैं। इनमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल शामिल हैं।



उच्च शिक्षा विभाग ने आनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वीडियो और आडियो लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड करने के पहले उसे कमेटी देखेगी। वही तय करेगी कि लेक्चर में क्या सामग्री देनी है। इसके पहले प्रोफेसरों को आनलाइन कक्षाओं के लिए प्रशिक्षण भी उच्च शिक्षा विभाग दे चुका है।



कालेजों में लगने जा रही आनलाइन कक्षाओं की देखरेख करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है। हर संभाग में एक-एक अधिकारी आनलाइन कक्षाओं की देखरेख करेंगे। ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सागर, रीवा, भोपाल संभाग में एक-एक अधिकारी को मानिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ