Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल्ली में सुशांत के फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत मार्ग बनाये जाने की मांग

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अलग-अलग एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. इस बीच सुशांत के लिए न्याय की मांग करने वाले उनके फैंस अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिल्ली में ऐसी ही एक मांग की गई है "सुशांत सिंह राजपूत मार्ग" बनाने की.


दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद अभिषेक दत्त ने अपने वार्ड 59S (एंड्रयूज गंज) की रोड नंबर 8, एंड्रयूज़ गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक की सड़क का नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव निगम के सामने रखा था. अभिषेक दत्त से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की रोड नेमिंग कमेटी की ओर से मंज़ूरी भी मिल गई है.


एसडीएमसी  की कमेटी को भेजे गये प्रस्ताव में अभिषेक दत्त की ओर से कहा गया है कि वार्ड 59S के रोड नंबर 8 के निवासी बिहार से संबंध रखते हैं और उनके व देश के दिलों में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत एक विशेष स्थान बना चुके हैं. स्थानीय निवासियों की ये प्रबल मांग है कि रोड नंबर 8 (एंड्रयूज़ गंज से लेकर इंदिरा कैंप) का नामांकन "सुशांत सिंह राजपूत मार्ग" किया जाये जिससे उन्हें लंबे समय तक याद रखा जा सके.


दिल्ली से सुशांत के संबंध का ज़िक्र करते हुए प्रस्ताव में ये भी लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से ग्रहण की. उन्होंने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय (DTU) की प्रवेश परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया था और मेकेनिक्स में स्नातक की डिग्री के लिये दाखिला लिया था. वो एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से उठकर अपना करियर बनाने वाले युवा थे, जो देश के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत रहे.


जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त के इस प्रस्ताव को संबंधित कमेटी ने मंजूर कर लिया है. और कागज़ी कार्यवाही पूरी होने के बाद कुछ दिनों में एंड्रयूज़ गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक कि सड़क का सुशांत सिंह राजपूत मार्ग होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ