Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल जिले में किसी भी व्यक्ति को बिना आधार कार्ड राशन नहीं मिलेगा


 भोपाल जिले में किसी भी व्यक्ति को बिना आधार कार्ड राशन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं परिवार के उसी सदस्य को राशन दिया जाएगा, जिसका आधार नंबर सॉफ्टवेयर में अपडेट हो। दरअसल, जिले में 1 लाख 48 हजार नवीन हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची प्रदान करने के लिए 1 लाख 45 हजार हितग्राहियों की आधार सीडिंग की जा चुकी है। अब तक करीब 95 प्रतिशत लोगों के आधार अपडेट हो गए हैं।


नगर निगम, भोपाल के 19 जोन के 85 वार्ड कार्यालयों, नगर परिषद बैरसिया के समस्त वार्ड कार्यालयों, जनपद पंचायत बैरसिया की 110 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत फंदा की 77 ग्राम पंचायतों में 25 श्रेणियों के पात्र हितग्राहियों के परिवारों के आधार सीडिंग कराई है। इसमें से 9918 परिवारों को पात्रता पर्ची दी जा चुकी है।


शेष हितग्राहियों की पात्रता पर्ची नगर निगम भोपाल के समस्त 85 वार्डों, नगर परिषद बैरसिया के समस्त वार्डों, जनपद पंचायत बैरसिया के समस्त ग्राम पंचायत में समग्र आईडी प्राप्त करने के बाद दी जा रही है।







जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि ऐसे हितग्राहियों परिवार जिन की पात्रता पर्ची एनआइसी से अपडेट होकर प्राप्त नहीं हुई है, वह भी निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन में समग्र आइडी चेक कराकर राशन की पात्रता आने पर बिना पात्रता पर्ची के बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के समस्त सदस्यों के आधार एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज है।








किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशन


जिले में 2 लाख 66 हजार 425 परिवारों में से 2 लाख 14 हजार 945 अर्थात 81फीसद परिवारों को माह सितंबर का राशन प्रदाय किया जा चुका है। शेष परिवारों को 30 सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो ग्राम नमक तथा पीएमजीकेएवाय का निश्शुल्क प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो ग्राम चना माह नवंबर तक प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी पात्रता का राशन पोर्टेबिलिटी के माध्यम से जिले की 447 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से कहीं पर भी प्राप्त कर सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ