Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करने वाले किसी भी व्यक्ति को बैंक दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करने वाले किसी भी व्यक्ति को बैंक दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है. मुद्रा योजना, माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी ( MUDRA)का संक्षिप्त रूप है. अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से दस लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
मुद्रा योजना के जरिये सरकार दो मकसद पूरा करना चाहती है. पहला स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और दूसरा छोटे उद्यमों के जरिये रोजगार बढ़ाना. अगर आप अपना कारोबार करना चाहते हैं या उद्यम लगाने के लिए फंड चाहते हैं तो इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं. मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना आसान है. इसके तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं.


मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी 


मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन - शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं. शिशु मुद्रा लोन स्कीम के तहत 50 हजार रुपये तक लोन मिल सकता है. अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है.  किशोर मुद्रा लोन के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं. वे 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है.


तरुण मुद्रा लोन के तहत बिजनेस के विस्तार के लिए लोन मिल सकता है. इसके तहत दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है.इसमें 16 फीसदी का ब्याज मिलता है.
कोई भी शख्स मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन इसके लिए उसकी कोई कंपनी और बिजनेस होना चाहिए. इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को तवज्जो दी जानी चाहिए. लोन लेने से पहले पहले यह तय करें कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए. आप शिशु लोन चाहते हैं या फिर किशोर या मुद्रा लोन. इसके बाद अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करें. इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करें.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ