Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गणेश चतुर्थी के समय दुरुधरा महायोग है जानें किन राशियों के लिए है लाभकारी


दुरुधरा महायोग कब बनता है?


इस बार गणेश चतुर्थी के समय दुरुधरा महायोग भी है. दुरुधरा महायोग तब बनता है जब कुंडली में चन्द्रमा जिस भाव में होते है, उसके दूसरे व 12वें भाव में सूर्य को छोड़कर अन्य ग्रह आते हैं. इस बार की गणेश चतुर्थी पर चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे. वहीं बुध, गुरु, शुक्र 12वें भाव व मंगल तथा शनि द्वितीय भाव में रहेंगे. इस प्रकार पांच ग्रहों से दुरुधरा योग बनेगा. जो कि एक दुर्लभ संयोग है.यह दुर्लभ संयोग विभिन्न राशियों पर कई प्रकार का प्रभाव डाल रहा हैं. यह कई राशियों के लिए अत्यंत लाभदायी होगा. आइये जानें इस संयोग का विभिन्न राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ रहा है.


ये संयोग इन राशियों के लिए अत्यंत शुभदायक है 


मेष राशि


पंचम भाव में सूर्य इस राशि के जातकों के लिए शुभ सूचक है. नै कार्य योजनायें सफल होंगी. शुभ कार्यों में वृद्धि होगी.


मिथुन राशि


इस राशि के जातकों की ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि होगी, साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी. जिद्दी स्वभाव वाले जातकों को इस पर नियंत्रण रखना होगा.


कर्क राशि


ये संयोग इस राशि के जातकों पर काफी मेहरबान होगा. उनका कोई बड़ा काम पूरा होगा. आर्थिक स्थिति सबल होगी, सुख और शांति में बढ़ोत्तरी होगी. किसी को कटु वचन न कहें.


तुला राशि


इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के योग बनेंगे. चुनाव संबंधी निर्णय में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक राशि


इस राशि के जातकों को सरकारी नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों को नई जिम्मेदारी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है.


धनु राशि


राशि के भाग्य भावमें सूर्य का गोचर होना आपके भाग्य में वृद्धि करेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धार्मिक कार्यों में आगे रहेंगे.


मकर राशि


इस राशि के अष्टम भाव में सूर्य का गोचर आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. अचानक से आर्थिक लाभ मिल सकता है.


कुंभ राशि


राशि से सप्तम भाव में सूर्य का गोचर कार्य व्यापार में उन्नति देगा, आमदनी बढ़ेगी, नए समझौते कर सकते हैं. परंतु दांपत्य जीवन अच्छा नहीं रहेगा.


 मीन राशि


राशि से छठे शत्रुभाव में सूर्य का गोचर भी आपके लिए शुभदायक है. परन्तु अधिक खर्च  से आर्थिक तंगी आ सकती है.


ये संयोग इन राशि के जातकों के लिए शुभ सूचक नहीं हैं.


वृषभ राशि


वृषभ राशि के लिए यह संयोग शुभ नहीं है. सुखों में कमी आ सकती है. जातकों को पारिवारिक कलह का सामना भी करना पड़ सकता है. इस लिए इन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत है.


सिंह राशि


आपके लिए यह उत्तम तो है परन्तु  यह समय आपकी परीक्षा का भी है, इसलिए क्रोध न करें तथा ऊर्जाशक्ति को सही दिशा में लगाते हुए कार्य करें


कन्या राशि


राशि से हानि भाव में सूर्य का गोचर मिलाजुला फल देगा. यात्रा कष्ट कारी हो सकती है. धन हानि होने के भी योग हैं.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ