Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जावेद जाफरी ने अपने पिता को मिले ‘प्यार और सम्मान’ के लिए बृहस्पतिवार को लोगों का आभार व्यक्त किया


जावेद जाफरी ने अपने पिता को मिले ‘प्यार और सम्मान’ के लिए बृहस्पतिवार को लोगों का आभार व्यक्त किया. मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. परिवार ने बताया कि अभिनेता जगदीप को अपराह्न करीब ढाई बजे दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया गया.


जगदीप के कफन-दफन के बाद उनके बेटे जावेद ने भाई नावेद और बेटे मीजान के साथ मीडिया से बात की. जावेद ने कहा बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते. जो भी यह देख रहे हैं, हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं.’’


जावेद ने कहा हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे और उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला ... और जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज प्रदर्शित हो रहा है.’ उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने को कहा.


जावेद ने कहा,‘‘हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70वर्ष फिल्म उद्योग को दिए , कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा.’’ जगदीप ने बाल कलाकार, मुख्य कलाकार और फिर हास्य कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया. उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और ‘‘खिलौना’’, ‘‘ब्रह्मचारी’’, 'पुराना मंदिर', ‘‘अंदाज अपना अपना’’, ‘‘फूल और कांटे’’ आदि फिल्मों में यादगार अभिनय किया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ